[ad_1]
death demo
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी के कस्बा भोगांव के गांव जगतपुरा निवासी एक युवक नोएडा में रह कर नौकरी कर रहा था। 12 सितंबर से वह लापता था, युवक का शव शुक्रवार को फैक्टरी के पास झाड़ियों में मिला। शनिवार की देर रात शव को परिजन गांव लेकर आए और अंतिम संस्कार किया।
थाना क्षेत्र के गांव जगतपुरा निवासी 32 वर्षीय ललित कुमार नोएडा में स्थित एक प्लास्टिक नल बनाने वाली फैक्टरी में सुपरवाइजर था।12 सितंबर को अचानक वह गायब हो गया था। इसके बाद बड़े भाई धीरेंद्र ने नोएडा जाकर भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। धीरेंद्र ने बताया कि जिस दिन भाई गायब हुआ, उसी दिन उसे सैलरी मिली थी। उसी दिन से मोबाइल फोन भी लगातर स्विच ऑफ बता रहा था।
ये भी पढ़ें – Agra News: हादसा नहीं साजिश से की थी विनीता की हत्या, पुलिस को मिले अहम सुराग
झाड़ियों में मिला शव
शुक्रवार को भाई ललित का शव फैक्टरी की कैंटीन के पीछे झाडिय़ां में पड़ा मिला। पास ही उसका मोबाइल भी पड़ा हुआ था। पत्नी मंजू द्वारा शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। शनिवार की देर रात शव गांव पहुंचा तो गमगीन माहौल में परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। धीरेंद्र ने बताया कि मृतक की नोयडा में किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी। पुलिस ने मोबाइल फोन से घटना का खुलासा कर दोषियों को सजा दिलाने का भरोसा दिया है।
[ad_2]
Source link