[ad_1]
मृतक का फाइल फोटो और परिवार के लोग
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में दो दिन से लापता हुए किशोर का शव नहर किनारे पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे पिता ने पड़ोसियों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
शिकोहाबाद के निजामपुर गढूमा निवासी मनोज के 17 वर्षीय पुत्र देव का 11 अगस्त को पड़ोसी से शराब को घर के बाहर पीने से मना करने पर झगड़ा हुआ था। इस दौरान कुछ लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद किशोर लापता हो गया। इस मामले मनोज ने बेटे की गुमशुदगी की तहरीर दी थी। उसके बाद किशोर का शव गुरुवार को आसुआ गांव के पास नहर पुल से बरामद हुआ।
ये भी पढ़ें – Agra: ‘डेंगू विहार’, ‘परेशान नगर’, कॉलोनियों के नाम बदलते ही दौड़े अफसर, दाग मिटाने के लिए लगा दी 40 टीमें
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
पिता का आरोप है कि अगर पुलिस सही से जांच करती तो आज उसका इकलौता बेटा जीवित होता। पुलिस ने तहरीर के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण आरोपियों ने बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने बेटे के मामले में घोर लापरवाही की है। पिता का आरोप है कि उसी के समुदाय के लोगों ने मिलकर पहले बेटे को पीटा और उसके बाद हत्या कर शव नहर में फैंक दिया। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
[ad_2]
Source link