[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के थाना एत्माद्दौला के बजरंग नगर इलाके से रविवार दोपहर को लापता हुई आठ साल की काजल 12 घंटे बाद ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर मिल गई। जीआरपी ने थाना पुलिस को जानकारी दी। इस पर पुलिस टीम ने राहत की सांस ली। पुलिस उसे आगरा ले कर आ गई।
बजरंग नगर के रहने वाले मजदूर सूरज की बेटी काजल रविवार दोपहर को 12:00 बजे घर के बाहर से खेलते समय लापता हो गई थी। परिजन ने काफी जगह तलाश किया था, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। इस पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की चार टीम बच्ची की तलाश में लगी हुईं थीं। सीसीटीवी फुटेज में काजल अकेले जाती हुई नजर आई थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि रात तकरीबन 12:00 बजे जीआरपी ने कॉल करके बताया कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक बच्ची मिली है। उसका फोटो भी भेजा। वह काजल का था। यह देखकर पुलिस ने राहत की सांस ली और टीम उसे लेने पहुंच गई। पुलिस की पूछताछ में बालिका ने बताया कि घर के पास उसे एक व्यक्ति मिला था। उसे अपने साथ ले गया। पहले पैदल-पैदल मोहल्ले के बाहर तक लेकर गया। इसके बाद ऑटो में बैठा दिया। रेलवे स्टेशन पर लाकर ट्रेन से ले गया था। इससे ज्यादा वह कुछ नहीं बता रही है।
पुलिस ने बच्ची को परिजन के सुपुर्द किया जाएगा। वहीं अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।
[ad_2]
Source link