[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में दो दिन से लापता बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा बुधवार की सुबह मक्खनपुर थाना में नेशनल हाईवे स्थित जयपुरिया पब्लिक स्कूल के समीप बदहवास मिली। जेएस सिटी पर तैनात गार्ड ने छात्रा से पूछताछ की। उसके पास कॉपी में लिखे मोबाइल नंबर से उसके पिता को फोनकर छात्रा के बारे में जानकारी दी। सूचना मिलते ही माता-पिता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छात्रा से जानकारी की है।
छात्रा के पिता ने बताया कि जब वो बेटी के पास पहुंचा तो बेटी उन्हें देख कर मां से चिपट कर रोने लगी। दिव्यांग पिता ने बताया कि वह कह रही थी कि वे लोग मुझे मार डालेंगे। उसने बताया कि उन्होंने मुझे दो दिन कमरे में बंद रखा और रोटी भी नहीं दी। पिटाई भी की। बेटी को बदहवाश देख माता-पिता उसको थाने लेकर आए। पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया।
पिता ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
पिता ने बताया कि सोमवार सुबह बेटी कॉलेज गई थी। उसे बिजली का बिल भी जमा करने के लिए कहा था। जब देर शाम तक घर नहीं पहुंची, तो उसकी तलाश की। उसका पता नहीं चलने पर थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।
[ad_2]
Source link