[ad_1]
crime, girl
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद नगर क्षेत्र से एक युवती 2020 में अपने प्रेमी के संग चली गई थी। पुलिस ने युवती को पंजाब के लुधियाना से बरामद कर लिया। तब तक युवती दो बच्चों की मां बन चुकी है। पुलिस युवती के न्यायालय में पेश करेगी। न्यायलय के निर्णय के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
2020 में नगर क्षेत्र की एक दूसरे समुदाय की युवती मोहल्ले के ही एक युवक से प्रेम संबंध होने पर उसके साथ चली गई थी। इस दौरान युवक ने प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। विगत तीन साल में युवती दो बच्चों की मां बन गई। पुलिस मुकदमे के आधार पर प्रेमी युगल की तलाश में जुटी हुई थी। जब पुलिस को युवती की जानकारी मिली तो उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार ने महिला को लुधियाना से बरामद कर लिया। पुलिस महिला के 164 के तहत न्यायालय में पेश कर बयान दर्ज कराएगी।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि युवती 2020 में अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। तब युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उसी के आधार पर युवती को लुधियाना से बरामद किया गया है। महिला दो बच्चे की मां भी है। न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
[ad_2]
Source link