[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
फिरोजाबाद के नारखी क्षेत्र में कोटला बजीरपुर मार्ग स्थित डूगर बाबा आश्रम में शनिवार रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाश सोने चांदी के आभूषण, प्रतिमाएं व अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोरी हुए सामान की कीमत लाखों रुपये बताए गई है। सूचना पर पुलिस अफसरों के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही बदमाशों की तलाश की। देर शाम तक बदमाशों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
नारखी क्षेत्र के कोटला बजीरपुर मार्ग पर डूगर वाले बाबा का आश्रम है। पहले आश्रम पर सुखवीर रहते थे लेकिन पिछले एक माह से वह चले गए। तब से रात के समय आश्रम पर कोई नहीं रहता था। शनिवार देर रात आश्रम पर बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाश आश्रम से पीतल के सात घंटे, दो मूर्तियां, शिव दरबार व राम दरबार, सोने का पांच तोले का मंगलसूत्र, पांच तोले की जंजीर, आठ चूड़ी, मांग का टीका, नथ, पायल के साथ अन्य सामान चोरी कर ले गए। इसकी जानकारी ग्रामीणों को रविवार सुबह उस वक्त हो सकी जब वह आश्रम पर गए।
बदमाशों का नहीं लगा सुराग
सूचना पर सीओ टूंडला हरिमोहन सिंह के साथ थानाध्यक्ष नारखी प्रदीप कुमार पांडेय, एसओजी प्रभारी रवि त्यागी के साथ फॉरेंसिक विभाग की टीम व डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन देर शाम तक पुलिस बदमाशों के करीब नहीं पहुंच सकी और न ही घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के बारे में कोई ठोस जानकारी मिली है।
खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन
घटना के संबंध में सुखवीर निवासी कोटला ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। चोरी गए सामान की कीमत सात लाख रुपये से अधिक बताई है। सीओ टूंडला हरिमोहन सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। बदमाशों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए हैं।
[ad_2]
Source link