[ad_1]
दरोगा मुन्नेश
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
मेरठ के कंकरखेड़ा थाने की हाईवे चौकी के प्रभारी मुन्नेश सिंह (50) की हालत में सुधार का एक वीडियो सामने आया है। यह बाह तहसील के चित्राहाट के बली का पुरा (मलियाखेड़ा) गांव निवासी दीवान सिंह के बेटे हैं। इन्हें कार लूटकर भाग रहे बदमाशों ने हाईवे चौकी क्षेत्र में पीछा करने के दौरान सीने में गोली मार दी थी।
मंगलवार को गाजियाबाद के मैक्स हॉस्पिटल में उनकी सात घंटे चली सर्जरी के दौरान सीने में फंसी गोली निकाली गई। चार यूनिट खून चढ़ाया गया। बुधवार को अस्पताल के डॉक्टर, नर्स के साथ वार्ड में शिफ्ट किए जाने का वीडियो सामने आया है।
गांव से अस्पताल पहुंचे भाई वीरेंद्र सिंह, चचेरे भाई सुधीर सिंह गुर्जर, चाचा माखन सिंह, भतीजे नरेश गुर्जर आदि परिजन दरोगा की सलामती के लिए प्रार्थना में जुटे थे। बुधवार को सेहत में सुधार का अस्पताल प्रबंधन की ओर से जारी वीडियो देखकर परिजन ने राहत की सांस ली। अब अस्पताल में दरोगा का बेटा अंकित और भाई वीरेंद्र सिंह हैं।
[ad_2]
Source link