[ad_1]
woman demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मंगलवार की दोपहर कार सवार बदमाशों ने महिला को निशाना बनाया। सवारी के रूप में बैठाकर उसके लाखों रुपये के आभूषण एवं नकदी वाला बैग लूट लिया। महिला को बीच रास्ते में ही उतारकर फरार हो गए। पीड़िता ने घटना की तहरीर थाना पुलिस को दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
जसराना थाना क्षेत्र के नगला जाट निवासी वंदना अपने दो बच्चों के साथ शादी समारोह में शामिल होने मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र जा रही थी। वह जसराना से शिकोहाबाद के एटा चौराहे पर पहुंची। यहां बच्चों के साथ वाहन का इंतजार कर रही थी। महिला ने बताया कि इसी समय उसके पास एक ईको कार आकर रुकी। उसमें पहले से ही चार आदमी और दो महिलाएं बैठी थीं।
उतारकर इटावा की ओर हो गए फरार
चालक ने मैनपुरी जाने की बात कही। इस पर ईको कार में बैठ गई। कार चालक घिरोर की ओर न जाकर मैनपुरी चौराहे से वापस घूमकर फिरोजाबाद की ओर जाने लगा। इस पर महिला ने शोर मचाना शुरू किया। कार सवार बदमाशों ने महिला को प्रतापपुर चौराहे के पास गाड़ी रोककर उसका नकदी एवं आभूषण वाला बैग छीन लिया। इसके बाद उसे उतार दिया। इसके बाद इटावा की ओर फरार हो गए।
पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही
महिला चीखती रही, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। महिला ने घर पहुंचकर परिजन को घटना की जानकारी दी। बुधवार को थाने पहुंची पीड़ित महिला ने बताया कि उसके बैग के अंदर सोने की पांच अंगूठी, एक पुरुष अंगूठी, झाले, चेन एवं कुछ नकदी रखी हुई थी। पुलिस ने घटना की शिकायत के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह का कहना है कि महिला की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
[ad_2]
Source link