[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के नौहझील क्षेत्र के गांव भूरगढ़ी (बरौंठ) में रविवार की रात छत के सहारे घर में घुसे पांच बदमाशों ने किसान को बंधक बना लिया। उसकी पिटाई की और नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद घर में डकैती की वारदात को अंजाम देकर करीब पांच लाख रुपये की नकदी और जेवरात लूट ले गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
गांव निवासी किसान रोहताश रविवार को बाहर बरामदे में और कमरे में पत्नी गीता देवी सोई हुई थी। देररात करीब ढाई बजे छत पर किसी के कूदने की आवाज आई तो रोहताश की आंख खुल गई। वह छत पर देखने के लिए गया तो वहां मौजूद करीब पांच बदमाशों ने उस पर कंबल डालकर बंधक बना लिया। इसके बाद उसकी पिटाई कर नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया।
बदमाशों ने कमरे से करीब पांच लाख रुपये की नकदी और जेवरात लूट लिए। दूसरे कमरे में सो रही पत्नी को इसकी भनक तक नहीं लगी। डेढ़ घंटे बाद होश में आया किसान नीचे उतरकर आया तो उसकी हालत देख पत्नी दंग रह गई। शोर सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। एसपी देहात त्रिगुण विनेश ने बताया कि किसान के घर हुई वारदात का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
[ad_2]
Source link