[ad_1]
बदमाश से संघर्ष करतीं व्यापारी की पत्नी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
शहर के पॉश इलाकों में भी चेन लूट की वारदात नहीं रुक रही है। रविवार सुबह बाइकर्स गैंग के एक बदमाश ने दिनदहाड़े घर में घुसकर मिठाई व्यापारी की पत्नी की चेन लूट की। हालांकि हिम्मत दिखाते हुए महिला वाइपर लेकर बदमाश पर टूट पड़ी, उनमें गुत्थमगुत्था तक हुई। मगर, बदमाश चेन लूट ले जाने में सफल रहा। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस घटना से कॉलोनी की महिलाओं में दहशत है। पुलिस फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है।
लॉयर्स कॉलोनी स्थित हेमा एन्क्लेव निवासी अनिल कुमार की सेंट जोंस चौराहे पर बृजवासी स्वीट्स नाम से दुकान है। वह जयपुर गए थे। रविवार सुबह नौ बजे पत्नी रीता गमलों में पानी डाल रही थीं। घर का दरवाजा खुला था। तभी बाइक पर दो बदमाश आए। पीछे बैठा बदमाश बाइक से उतरकर रीता के पास पहुंच गया। पता पूछने लगा। रीता ने उसे पीछे जाने के लिए कहा। मगर, वो उनकी तरफ बढ़ने लगा। इससे रीता ने उसकी हरकत भांपकर वाईपर उठा लिया। बदमाश और करीब आया तो रीता उस पर वाइपर लेकर टूट पड़ी।
[ad_2]
Source link