[ad_1]
fire, gun demo, firing, gun, shoting
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र के कोलाहर चौकी के अंतर्गत जटपुरा मोड़ स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर बाइक सबार दो नकाबपोश बदमाश ने लूट का प्रयास किया। अपने आप को लोगों से घिरता देख तमंचे से ठेका मालिक पर फायर कर दिया और मौके से भाग खड़े हुए।
बताया गया है कि बदमाशों ने सेल्समैन पर तमंचा तान दिया। उससे कैश मांग रहे थे, तभी शराब की दुकान के बगल में ही कैंटीन चला रहे ठेका मालिक केशव देव मौके पर पहुंच गए। उन्होंने विरोध किया, तो बदमाशों ने गोली चला दी। गोली ठेका मालिक केशव पुत्र शेर सिंह निवासी कौलाहर के हथेली से पार निकल गई। उनके हाथ से खून बहने लगा। गोली की आवाज सुनकर बदमाश मौके से फरार हबो गए।
ये भी पढ़ें – Smog in Agra: ताजनगरी की हवा हुई जहरीली, इन आठ जगह एक्यूआई 400 के पार
नहीं लगा बदमाशों का सुराग
शराब के ठेके पर गोली चलने की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले में पूछताछ करने के साथ ही बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि बाइक सवार नकाबपोश बदमाश लूटपाट के इरादे से जटपुरा मोड़ स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर आए थे। घायल शराब ठेका मालिक केशव को इलाज के लिए अलीगढ़ भेज दिया गया है।
[ad_2]
Source link