[ad_1]
मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा जगनेर रोड स्थित थाना मलपुरा के धनौली क्षेत्र में 30 साल पुराने दुर्गा देवी मंदिर में मंगलवार सुबह शरारती तत्वों ने मूर्ति खंडित कर दी। धनौली क्षेत्र के नगला शंकरलाल में त्योहार के मौके पर शांति सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई है।
मंगलवार सुबह पूजा करने लोग मंदिर में पहुंचे तो श्रद्धालुओं के होश उड़ गए। देवी मां की मूर्ति क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। इसके बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस लोगों को समझाकर शांत करने का प्रयास करती हुई दिखाई दी। ग्रामीण सुनील ने बताया कि मंदिर पर आज भंडारा होना था, लेकिन मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई। अब समझ में नहीं आ रहा कैसे कार्यक्रम होंगे। मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर थोड़ी देर में ही मंदिर में बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। पुलिस को भी सूचना दे दी गई। फोर्स के साथ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
धनौली में पहले भी मूर्ति खंडित करने के मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले बीते कुछ महीने पहले ही लाल मंदिर पर भी माता रानी की मूर्ति को खंडित किया गया था।
[ad_2]
Source link