[ad_1]
पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने की कार्यों की समीक्षा
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
फिरोजाबाद में प्रदेश सरकार के पशुधन एवं दुग्ध विकास तथा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश में हरेक विधानसभा क्षेत्र में वृहद गोशाला की स्थापना की जाएगी। 30 एकड़ में स्थापित होने वाली गोशाला में डेढ़ से दो हजार गोवंश रखने की व्यवस्था होगी। 75 करोड़ रुपये से डेयरी स्थापित करने पर दस करोड़ का अनुदान दिया जाएगा। वक्फ के नाम पर अवैध रूप से कब्जाई भूमि को खाली कराके वहां धर्मशाला, पार्क और स्कूल बनाकर उक्त भूमि का सार्वजनिक उपयोग किया जाएगा।
रविवार को धर्मपाल सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लंपी वायरस से उत्तर प्रदेश में 32 जिले प्रभावित हैं। इसे रोकने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से प्रभावी ढंग से कदम उठाए गए हैं। प्रदेश की सीमा पर दूसरे प्रदेशों से पशुओं के आवागमन रोका गया है। प्रदेश में 1.90 करोड़ गोवंश में से 1.54 करोड़ का टीकाकरण हो चुका है।
30 एकड़ भूमि पर बनेगी वृहद गोशाला
उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंश के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में वृहद गोशाला 30 एकड़ भूमि पर स्थापित की जाएगी। आठ से 12 करोड़ रुपया खर्च करके बनाई जाने वाली गोशाला को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। गोबर से सीएनजी बनाने के साथ दीपक, गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां और अन्य उत्पाद तैयार कराए जाएंगे। अयोध्या में डेढ़ लाख दीपक गोबर से बने विभाग ने दिए हैं। पिछले दिनों नोएडा में हुए शिखर सम्मेलन के दौरान कई निवेशकों ने यूपी में काम करने की इच्छा जताई है। पांच वर्षों में पांच हजार करोड़ निवेश कराने का लक्ष्य रखा है।
वाहनों पर हूटर लगाना गलत
किसान यूनियन से जुड़े लोगों ने वाहनों पर हूटर लगा रखे हैं। इनके द्वारा हाईवे पर हूटर बजाकर चलने के सवाल पर कहा कि यह अधिकार किसी को नहीं है। जब प्रदेश सरकार के मंत्री अधिकारी हूटर नहीं लगाते हैं तो इन्हें भी नहीं लगाना चाहिए। जो ऐसा करेगा उसके के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link