[ad_1]
ख़बर सुनें
कासगंज। सरकार बाजरा के अच्छे भाव दे रही है, जिससे सरकारी गोदाम भरने लगे हैं। अब तक लक्ष्य की 98 प्रतिशत खरीद अब तक हो चुकी है। बारिश से फसल प्रभावित होने से चिंतित नजर आ रहे किसानों को इससे काफी राहत मिल रही है।
अक्तूबर माह में हुई बारिश ने बाजरा की फसल को काफी प्रभावित किया। जिससे किसान के माथे पर सिलवटें आ गई। किसान को अपनी बची फसल बेचने की चिंता सताने लगी। सरकार ने पहली बार बाजरा की खरीद सरकारी केंद्रों पर शुरू कराई है। सरकार ने इसके लिए 2350 रुपये क्विंटल का भाव निर्धारित किया। जबकि किसान को बाजार में फसल का काफी कम भाव मिल रहा है। सरकारी खरीद से लगभग 400 रुपये क्विंटल बाजार में भाव कम हैं। बाजार में इस समय किसान को बाजरा के अधिकतम 1960 रुपये क्विंटल तक के भाव मिल रहे हैं। सरकारी केंद्रों पर भाव अच्छा होने से किसान का रुझान सरकारी केंद्रों की ओर हो रहा है। शासन ने जिले के लिए 2500 मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित कर 15 अक्तूबर से खरीद शुरू कराई गई। विभाग ने खरीद के लिए पांच केंद्र निर्धारित किए। अभी दो माह का समय नहीं हुआ है। खरीद केंद्रों पर निर्धारित लक्ष्य से 2139.250 मीट्रिक टन की खरीद अब तक हो चुकी है। जो लक्ष्य का 97.57 प्रतिशत है।
अमांपुर में हुई है सबसे अधिक खरीद
कासगंज। जिले में बाजरा की जो खरीद हुई है उसमें अमांपुर सबसे अव्वल चल रहा है। इस विकास क्षेत्र के क्रय केंद्र पर 104.96 प्रतिशत खरीद हो चुकी है। जबकि पटियाली में 99.74 प्रतिशत, कासगंज में 97.94 प्रतिशत, गंजडुंडवारा में 95.24 प्रतिशत एवं सोरों में सबसे कम 89.97 प्रतिशत खरीद हुई है।
कासगंज। सरकार बाजरा के अच्छे भाव दे रही है, जिससे सरकारी गोदाम भरने लगे हैं। अब तक लक्ष्य की 98 प्रतिशत खरीद अब तक हो चुकी है। बारिश से फसल प्रभावित होने से चिंतित नजर आ रहे किसानों को इससे काफी राहत मिल रही है।
अक्तूबर माह में हुई बारिश ने बाजरा की फसल को काफी प्रभावित किया। जिससे किसान के माथे पर सिलवटें आ गई। किसान को अपनी बची फसल बेचने की चिंता सताने लगी। सरकार ने पहली बार बाजरा की खरीद सरकारी केंद्रों पर शुरू कराई है। सरकार ने इसके लिए 2350 रुपये क्विंटल का भाव निर्धारित किया। जबकि किसान को बाजार में फसल का काफी कम भाव मिल रहा है। सरकारी खरीद से लगभग 400 रुपये क्विंटल बाजार में भाव कम हैं। बाजार में इस समय किसान को बाजरा के अधिकतम 1960 रुपये क्विंटल तक के भाव मिल रहे हैं। सरकारी केंद्रों पर भाव अच्छा होने से किसान का रुझान सरकारी केंद्रों की ओर हो रहा है। शासन ने जिले के लिए 2500 मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित कर 15 अक्तूबर से खरीद शुरू कराई गई। विभाग ने खरीद के लिए पांच केंद्र निर्धारित किए। अभी दो माह का समय नहीं हुआ है। खरीद केंद्रों पर निर्धारित लक्ष्य से 2139.250 मीट्रिक टन की खरीद अब तक हो चुकी है। जो लक्ष्य का 97.57 प्रतिशत है।
अमांपुर में हुई है सबसे अधिक खरीद
कासगंज। जिले में बाजरा की जो खरीद हुई है उसमें अमांपुर सबसे अव्वल चल रहा है। इस विकास क्षेत्र के क्रय केंद्र पर 104.96 प्रतिशत खरीद हो चुकी है। जबकि पटियाली में 99.74 प्रतिशत, कासगंज में 97.94 प्रतिशत, गंजडुंडवारा में 95.24 प्रतिशत एवं सोरों में सबसे कम 89.97 प्रतिशत खरीद हुई है।
[ad_2]
Source link