[ad_1]
Mainpuri: भरभराकर गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर अधेड़ की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शुक्रवार की शाम कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई। मलबे में दबकर अधेड़ की मौत हो गई। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए। गांव के लोग परिजन को ढांढस बंधाते रहे।
घटना दन्नाहार थाना क्षेत्र के अवहार मढ़ैया गांव की है। गांव निवासी ब्रजेश कुमार (55) शाम को घर में कच्ची दीवार के सहारे बैठे थे। इसी समय दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। चीख सुनकर परिजन भागे। शोर सुनकर गांव के लोग भी आ गए। लोगों ने मलबा हटाकर ब्रजेश को बाहर निकाला।
परिजन आनन फानन उन्हें लेकर मेडिकल कॉलेज, सैफई पहुंचे। यहां देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। खबर मिली को परिजन रोने बिलखने लगे। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। थाना सैफई पुलिस ने अधेड़ का शव पोस्टमॉर्टम के लिए इटावा भेजा है।
[ad_2]
Source link