[ad_1]
आगरा का एमजी रोड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के एमजी रोड की सूरत जल्द बदलने वाली है। यातायात और थाने की पुलिस मिलकर ‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान चलाएगी। फुटपाथ को ठेल-ढकेल और अवैध पार्किंग से मुक्त किया जाएगा। सड़क पर वाहन नहीं खड़े होने दिए जाएंगे। इसके लिए 14 चौराहों को चुना गया है। यहां की यातायात व्यवस्था सुधारने के बाद पुराने शहर में भी अभियान चलेगा।
अपर पुलिस उपायुक्त अरुण चंद ने बताया कि एमजी रोड पर कई जगह फुटपाथ पर अवैध कब्जे होने से यातायात संचालन में बाधा होती है। ठेल-ढकेल खड़े होने से लोग रुकते हैं। वाहन भी खड़ा कर लेते हैं, इससे जाम लगता है। फुटपाथ पर कई शोरूमों और दुकानों के बाहर पार्किंग बना ली गई है। पदयात्री फुटपाथ पर नहीं चल पाते हैं। ऑपरेशन क्लीन अभियान में थाना पुलिस से समन्वय स्थापित करेंगे। एक बार जिस स्थान से अतिक्रमण हटाया जाएगा, उस स्थान पर दोबारा टीम स्थिति का जायजा लेगी। दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें – ससुराल में की ऐसी हरकत: भूल गए वो दामाद है…सास-ससुर और पत्नी ने किया ये हाल; अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
[ad_2]
Source link