[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Wed, 06 Mar 2024 23:21:00 (IST)
आगरा. ब्यूरो बदलते यूपी के आगरा में बुधवार को मेट्रो रेल की उपलब्धि जुड़ गई. कोलकाता से प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने सुबह 10.30 बजे वर्चुअल माध्यम से बटन दबाकर मेट्रो के छह स्टेशनों का शुभारंभ किया. इसके बाद ताजमहल अंडरग्राउंड स्टेशन से चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाई और मेट्रो रेल दौडऩे लगी. मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों और केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ मेट्रो का सफर किया. इसके साथ ही यूपी देश में सबसे अधिक शहरों में मेट्रो का संचालन करने वाला राज्य बन गया. मेट्रो के संचालन में आगरा प्रदेश का छठवां और देश का 21वां शहर है. गुरुवार सुबह छह बजे से जनता के लिए मेट्रो चलना शुरू होगी.
विकास के ट्रैक पर डबल इंजन की सरकार
ताज पूर्वी गेट में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सात दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री ने मेट्रो का शिलान्यास किया था। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम ने 23 महीने में तीन अंडरग्राउंड स्टेशनों का निर्माण कर इतिहास रच दिया है। अगस्त 2024 तक मेट्रो का संचालन शुरू होना था, लेकिन समय से पहले यह कार्य पूरा हो गया। मेट्रो स्टेशन की निगरानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से की जाएगी। मेट्रो से पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास के ट्रैक पर दौड़ रही है।
होली से पहले उपहार
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेट्रो के अलावा खेरिया एयरपोर्ट के नए सिविल एंक्लेव का कार्य तेजी से हो रहा है। गंगाजल मिल चुका है। शहर को आईटी सेक्टर के रूप में विकसित किया जाएगा। इस पर तेजी से काम चल रहा है। होली से ठीक पहले ये आगरा और ब्रज के लोगों के लिए उपहार है। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री मंत्री कौशल किशोर, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो। एसपी ङ्क्षसह बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
सीएम को भेंट किया मेट्रो का मॉडल
आगरा मेट्रो के पहले चरण में 1200 करोड़ रुपए से प्रायोरिटी कॉरिडोर के छह स्टेशन बनाए गए हैं। ताजमहल अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में यूपीएमआरसी की टीम ने मुख्यमंत्री को मेट्रो का मॉडल भेंट किया। वहीं चीफ मिनिस्टर ने विजिटर बुक में यूपीएमआरसी के कार्य की सराहना की। उन्होंने लिखा कि प्रोजेक्ट की क्वालिटी के साथ ही समयबद्धता महत्व रखती है। आगरा मेट्रो ने इस मानक को बनाए रखा है। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार सहित अन्य साथ रहे। मेट्रो अधिकारियों के अनुसार सुबह छह बजे रात 10 बजे तक मेट्रो का संचालन होगा।
इस तरह रहेगा किराया
– एक स्टेशन का 10 रुपए
– दो स्टेशन का 15 रुपए
– तीन से छह स्टेशन का 20 रुपए
[ad_2]
Source link