[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Wed, 12 Jul 2023 01:28:48 (IST)
आगरा. (ब्यूरो) वो देखो मेट्रो…जुबां से निकले इन्हीं शब्दों के साथ लोगों के कदम मंगलवार को फतेहाबाद रोड पर थम गए. ऐसा हो भी क्यों नहीं, वर्षों पुराना सपना आंखों के सामने हकीकत में जो बदल रहा था. मेट्रो ट्रैक पर थी और शहरवासी इस पल को कैमरे में कैद करने में जुटे थे. भले ही ये टेस्टिंग हो, लेकिन लोगों ने कहा कि अब वह पल दूर नहीं जब मेट्रो में सफर कर सकेंगे.
तीन किमी सफर किया तय
मंगलवार को आगरा मेट्रो डिपो से निकलकर ट्रैक पर पहुंची। मेट्रो डिपो से ताज ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन से मेट्रो का ट्रायल हुआ। फिर यहां से मेट्रो वापस डिपो में पहुंची। करीब 3 किलोमीटर लंबी टेस्टिंग थी। ट्रैक पर मेट्रो को देख लोग सड़क पर रुक गए। उन्होंने मेट्रो को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। एमडीसुशील कुमार ने कहा कि मेट्रो ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है। शहर के लोगों के लिए एक सुविधाजनक, सुरक्षित, प्रदूषणमुक्त एवं किफायती यात्रा का साधन होंगी। उन्होंने कहा कि शहर में मेट्रो ट्रेन थर्ड रेल प्रणाली पर काम करेंगी। इस प्रणाली में पारंपरिक तौर पर प्रयोग होने वाली ओएचई (ओवर हेड इक्युपमेंट) प्रणाली की जगह पर पटरियों के समानांतर एक तीसरी रेल (पटरी) का प्रयोग किया जाता है।
आगरा मेट्रो का सफर
आगरा मेट्रो के निर्माण का सफर 07 दिसंबर 2020 को प्राइम मिनिस्टर मोदी द्वारा किए गए वर्चुअल शिलान्यास से शुरू हुआ था। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी आए थे। तब से लगातार आगरा मेट्रो का कार्य तेजी से चल रहा है और आए दिन नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। गौरतलब है कि ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कोरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है। इसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किलोमीटर लंबे पहले कोरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस कोरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा। इसमें छह एलिवेटेड जबकि सात अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे। इस कोरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 किलोमीटर लंबे दूसरे कोरिडोर का निर्माण किया जाएगा। इसमें 14 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। इसके लिए डिपो कालिंदी विहार में बनाया जाएगा।
मेट्रो स्टेशन पर बनाए गए क्रॉसओवर
आगरा मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटेड भाग में ट्रेन के ट्रैक बदलने हेतु ताज ईस्ट गेट एवं फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन पर क्रॉसओवर बनाए गए हैं। यात्री सेवाओं के दौरान मेट्रो ट्रेनें इन क्रॉसओवर के जरिए ट्रैक बदलेंगी। फस्र्ट कॉरिडोर में ताज ईस्ट गेट पहला मेट्रो स्टेशन है। सिकंदरा से ताज ईस्ट गेट से आने वाली ट्रेन क्रॉसओवर करके दोबारा सिकंदरा जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर जाएगी। वहीं, फतेहाबाद रोड स्टेशन पर स्थित क्रॉसओवर का प्रयोग डिपो लाइन एवं मेन लाइन के बीच आवागमन के लिए किया जाएगा।
—————-
आगरा मेट्रो की टाइमलाइन
-07 दिसंबर 2020 को पीएम मोदी ने आगरा मेट्रो का किया था वर्चुअल शिलान्यास
– 04 फरवरी 2021 को पहला पाइल कैप बनकर तैयार हुआ
– जून 2021 को पहले मेट्रो स्टेशन की कॉनकोर्स बीम की कास्टिंग शुरू हुई
– नवंबर 2022 में मेट्रो की मेन लाइन पर ट्रैक बिछना हुआ शुरू
– 02 जनवरी 2022 में आगरा मेट्रो डिपो का 60 परसेंट काम हुआ पूरा
– 06 फरवरी 2023 को सीएम योगी ने टनल बोरिंग मशीन का किया शुभारंभ
– 06 मार्च को आगरा पहुंची पहली मेट्रो ट्रेन
– 05 मई को डिपो में आगरा मेट्रो ट्रैक पर दौड़ी
आगरा मेट्रो पर एक नजर
लंबाई
29.4 किमी
कॉरिडोर
दो
स्टेशंस
27
डिपो
पीएसी परिसर
कालिंदी विहार
—————-
प्रायोरिटी कॉरिडोर के अंडरग्राउंड स्टेशन
– ताजमहल
– आगरा किला
– जामा मस्जिद
अन्य अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन
– आगरा कॉलेज
– एसएन मेडिकल कॉलेज
– राजा की मंडी
– आरबीएस कॉलेज
आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट एक नजर में
– 8262 करोड़ रुपए मेट्रो की कुल लागत
– 112 करोड़ रुपए से मेट्रो का पहला डिपो बन रहा है
– 372 करोड़ रुपए से मेट्रो के तीन स्टेशन ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड बन रहे हैं
– 1850 करोड़ रुपए से मेट्रो के सात भूमिगत स्टेशनों का निर्माण होगा
– 30 किमी करीब लंबा मेट्रो ट्रैक होगा
– 14 किमी सिकंदरा तिराहा से ताज पूर्वी गेट तक पहले कॉरिडोर की लंबाई
– 16 किमी आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से काङ्क्षलदी विहार तक दूसरे कॉरिडोर की लंबाई
– 22.5 किमी लंबा एलिवेटेड ट्रैक होगा
– 7.5 किमी लंबा भूमिगत ट्रैक होगा
– 27 टोटल मेट्रो ट्रैक पर स्टेशन
– 20 एलिवेटेड
– 7 अंडरग्राउंड स्टेशन
– 2 मिनट में एक किमी का सफर तय करेगी मेट्रो
[ad_2]
Source link