[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Wed, 06 Dec 2023 01:23:02 (IST)
सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने और डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की स्थिति में सुधार के लिए लोहामंडी जोन कार्यालय में क्षेत्रीय पार्षदों के साथ बैठक हुई. अपर नगरायुक्त को पार्षदों ने क्षेत्र की आवश्यकता के बारे में बताया. बड़े वाहन क्षेत्र में नहीं पहुंच पा रहे हैं, ताकि क्षेत्र में हथठेलों की मांग की.
आगरा(ब्यूरो)। वहीं डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की समस्या को लेकर अधिकांश पार्षदों ने नाराजगी जताई। कई दिन तक कूड़ा कलेक्शन नहीं हो रहा है, जिससे मुश्किल आ रही है। इसके साथ ही सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग की गई। कुछ पार्क में सफाई नहीं हो पाने की समस्या भी उठाई की गई। अक्सर सफाई कर्मी इसे नकार देते हैं।
अधिकारी भी शामिल रहे
अपर नगरायुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने समस्याओं को ङ्क्षबदुवार नोट कर समाधान कराने के लिए आश्वस्त किया है। अपर नगरायुक्त ने बताया कि बैठक में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली कंपनी स्वच्छता कॉरपोरेशन के अधिकारी भी शामिल रहे। कंपनी अधिकारियों की ओर से ट्रांसफर स्टेशन बढ़ाने की जरूरत बताई गई है। इस दौरान पार्षद गौरव शर्मा, संजू सिकरवार, प्रवीना राजावत, रवि, गुड्डे मैनन, निरंजन ङ्क्षसह कैम, गजेंद्र पिप्पल और वीरेंद्र ङ्क्षसह आदि मौजूद थे।
शहर में सफाई व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए लगातार कवायद की जा रही है। पार्षदों के साथ बैठक की जा रही है। बैठक में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली कंपनी के अधिकारी भी शामिल रहते हैं। बैठक में ही सभी बिन्दुओं को नोट कर समाधान का प्रयास किया जाता है।
– एसपी यादव, अपर नगरायुक्त, नगर निगम
[ad_2]
Source link