[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के बरसाना में राधाष्टमी मेला की व्यवस्थाओं की तैयारियों की समीक्षा बैठक में रविवार को पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को कार्य में शिथिलता बरतने पर मंत्री और डीएम ने फटकार लगई। साथ ही समय से कार्य पूरा करने की हिदायत दी। व्यवस्थाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। सभी विभागों को 31 अगस्त तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए।
तीन और चार सितंबर को मनाए जाने वाले राधाष्टमी मेला की तैयारियों को परखने के लिए डीएम नवनीत सिंह चहल व एसएसपी अभिषेक यादव ने एक होटल में सभी विभागों के अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ बैठक की। इसमें कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने शिरकत की।
पीडब्ल्यूडी एक्सईएन से मांगी प्रगति रिपोर्ट
मंत्री ने मेला की व्यवस्थाओं के लिए सुझाव दिए। पीडब्ल्यूडी एक्सईएन संसवीर से सड़कों को गड्डा मुक्त करने की प्रगति रिपोर्ट मांगी। इस पर वह कोई जवाब नहीं दे पाए। ग्रामीणों द्वारा कोसी रोड पर सुरवारी गांव पर एक दशक से टूटी सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की। नगर पंचायत बरसाना की ईओ पूजा सिंह के पार्किंग स्थलों पर लाइटिंग की व्यवस्था की सही जानकारी नहीं देने पर डीएम नवनीत सिंह चहल ने मेला व्यवस्था में शिथिलता बरतने पर करवाई की चेतावनी दी।
[ad_2]
Source link