[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 09 Apr 2024 09:40 AM IST
थाना रकाबगंज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के छीपीटोला (रकाबगंज) स्थित डीसी विला होटल में सोमवार शाम को मेरठ क्राइम ब्रांच ने दबिश दी। होटल में ठहरे तीन लोगों को पकड़ लिया। टीम सभी को अपने साथ लेकर चली गई। थाने में भी सूचना नहीं दी गई।
इंस्पेक्टर रकाबगंज शैली राणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि छीपीटोला स्थित होटल में मेरठ क्राइम ब्रांच ने दबिश दी है। इस पर वो पहुंच गई। क्राइम ब्रांच ने तीन लोगों को होटल के अंदर से पकड़ा है। वह कई दिन से ठहरे हुए थे। पुलिस ने किसी को थाने नहीं लेकर आई। उन्हें अपने साथ मेरठ लेकर रवाना हो गई।
जानकारी पर यही पता चला कि एक मामले में पकड़े गए लोगोंं से पूछताछ करनी है। पकड़े गए लोग कौन हैं? कहां के रहने वाले हैं? कहां से आए थे? होटल में क्यों ठहरे हुए थे? यह पता नहीं चल सका है।
[ad_2]
Source link