[ad_1]
मोहित बंसल की दुकान सील
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के बद्दी में आगरा के मोहित बंसल को गिरफ्तार किया गया है। मोहित बंसल नकली दवा बनाने वाले गिरोह के सरगना है। उसकी गिरफ्तारी के बाद औषधि विभाग ने आगरा के फव्वारा स्थित एमएच फार्मा को सील कर दिया। नकली दवाओं की शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम को दुकान बंद मिली थी। मोहित के घर पर भी छापा मारकर जांच की गई।
सहायक आयुक्त औषधि अखिलेश जैन ने बताया कि लखनऊ मुख्यालय को नकली दवाओं के संबंध में शिकायत मिली थी। इसमें कहा गया था कि फव्वारा खिन्नी बाजार स्थित एमएच फार्मा पर नकली दवाओं की बिक्री की जाती है। सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार के नेतृत्व में दो टीमें बनाईं गईं। औषधि निरीक्षक नवनीत कुमार यादव की टीम फव्वारा पहुंची तो दुकान बंद मिली। आसपास के दुकानदारों से पूछने पर भी टीम को सही जानकारी नहीं मिल सकी। इस पर दुकान सील कर नोटिस चस्पा कर दिया गया।
घर पर छापा, कमरों के ताला तोड़कर की जांच
सहायक आयुक्त औषधि ने बताया कि औषधि निरीक्षक कपिल शर्मा के नेतृत्व में मोहित बंसल के कमला नगर आवास पर छापा मारा। यहां घर की दूसरी मंजिल पर दो कमरों पर ताला लगा था। परिजन से ताले की चाबी मांगी तो उन्होंने मौजूद न होने की बात कही। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों के सामने दोनों कमरों के ताले तोड़े गए। कमरों में दवाएं नहीं मिली हैं, कुछ रिकॉर्ड मिले हैं। इसका कहीं और गोदाम होने की भी आशंका है।
[ad_2]
Source link