[ad_1]
मेयर नवीन जैन
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के महापौर नवीन जैन ने बृहस्पतिवार को कार्यकारिणी कक्ष में निगम अधिकारियों के साथ बैठक की। शहर की साफ-सफाई और स्ट्रीट लाइटें ठीक कराने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव पर अंधेरा नहीं होना चाहिए।
मेयर ने कहा कि दिवाली पर सब लोग अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं, अतिरिक्त कूड़ा कचरा निकलता है। इसको ध्यान में रखकर तैयारी करें। गायों को लंपी वायरस से जूझना पड़ रहा है। मरने पर गोवंश को तुरंत उठा लिया जाए अन्यथा संक्रमण फैल सकता है। जनवरी में स्वच्छ सर्वेक्षण भी होना है। जितने भी डलाबघर हैं वह सभी साफ और कूड़े से मुक्त रहें और जहां जिन जिन क्षेत्रों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन हो रहा है उसको और सुव्यवस्थित कराएं।
बढ़ाएं लोगों की संख्या
बवाग कंपनी के अधिकारी अपनी मैन पावर बढ़ाएं ताकि सीवर की समस्या नहीं रहे। नियमित छिड़काव करें। पेड़ों की धुलाई के साथ-साथ जो पेड़ शहर में काफी विशाल मात्रा में बढ़ गए हैं उनकी साइड की छंटाई कराएं।
ये भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया में आगरा के छात्र पर हमला: एक संदिग्ध गिरफ्तार, जल्द हो सकता है खुलासा, परिवार को वीजा का इंतजार
खोदी हुई सड़कों को बनाएं
महापौर ने कहा कि ठेकेदारों ने वर्क आर्डर तो ले रखा है, कार्य शुरू नहीं किया है। वह कार्य शुरू नहीं करें, जहां खोदाई हो चुकी है, वह काम हर हाल में जल्द पूरा करवाएं। उन्होंने जल निगम के अफसरों से कहा कि जहां पाइप लाइन के लिए सड़कें खोदी हैं, वहां मरम्मत करवाएं। मेयर ने गृहकर का एक भी नोटिस निर्गत नहीं करने के आदेश भी दिए।
[ad_2]
Source link