[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Fri, 02 Feb 2024 00:43:59 (IST)
मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने गुरुवार को संजय प्लेस का निरीक्षण किया. संजय प्लेस के व्यापारियों ने मेयर से उनके पार्किंग एरिया में बनाए जा रहे नाइट बाजार से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया. व्यापारियों ने कहा कि संजय प्लेस को कई साल पहले व्यवस्थित तरीके से बनाया गया था.
आगरा(ब्यूरो)। दुकानों के आगे पार्किंग स्थल पर दोपहर में दुकानदार और ग्राहक, इसके बाद रात में संजय प्लेस स्थित अपार्टमेंट के निवासी अपने वाहन पार्क करते हैं। ऐसे में यदि इन पार्किंग स्थलों में नाइट बाजार के नाम पर ठेले लगाए जाएंगे तो व्यापारियों और संजय प्लेस के निवासियों को नुकसान होगा। इसके साथ ही शाम को आने वाले ग्राहकों को भी पार्किंग सहित अन्य परेशानियां होंगी। व्यापारियों की समस्या को देखकर मेयर ने निरीक्षण के दौरान मौजूद निगम अधिकारियों को व्यापारियों के हित में अब संजय प्लेस में कोई नाइट बाजार न लगाने के निर्देश दिए। मेयर ने शहीद स्मारक के आसपास चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने कुछ समय पहले ही बने नए शौचालय का भी निरीक्षण किया। महापौर ने इस दौरान व्यापारियों से सिंगल यूज प्लास्टिक को यूज न करने के लिए भी अपील की। निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त एसपी यादव आदि मौजूद रहे।
नेपाल के संसदीय दल का मेयर ने किया वेलकम
आगरा। नेपाल के संसदीय दल ने गुरुवार को आगरा भ्रमण किया। मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने नेपाल के संसदीय दल का स्वागत किया। नेपाल संसद के स्पीकर सहित 12 सदस्यीय दल को महापौर ने ताजमहल का भ्रमण कराया। ताजमहल को देखने के बाद संसदीय दल के सदस्यों ने खुशी जताई और ताजमहल की तारीफ की। इसके साथ ही मेयर का अभिवादन किया।
[ad_2]
Source link