[ad_1]
बसपा सुप्रीमो मायावती
– फोटो : amar ujala
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में बसपा मैदान से बाहर रहने का मन बना रही है। कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए रणनीति बनाने को कहा गया है। बसपा सुप्रीमो ने जिलाध्यक्ष के साथ निकाय चुनाव पर चर्चा करके उपचुनाव के बारे में साफ नहीं किया है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को लखनऊ में पार्टी जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र शाक्य को बुलाया। आगरा जोन के मुख्य सेक्टर प्रभारी गोरेलाल जाटव की मौजूदगी में निकाय चुनाव पर चर्चा की। दो घंटे तक हुई चर्चा में जिले के राजनीतिक समीकरणों पर मंथन हुआ। बसपा सुप्रीमो ने साफ कहा कि निकाय चुनाव पर ध्यान दिया जाए। स्वच्छ छवि के लोगों को उम्मीदवार बनाया जाए। हर सीट पर उम्मीदवार को चुनाव लड़ाया जाए। पार्टी पदाधिकारी रणनीति बनाकर काम करें।
ये बोले जिलाध्यक्ष
बसपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र शाक्य ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चर्चा के दौरान निकाय चुनाव पर ही जोर दिया है। लोकसभा उपचुनाव पर कोई चर्चा ही नहीं की है। इतना जरूर कहा है कि अगर कुछ होगा तो समय से सूचना दे दी जाएगी। सूत्रों की मानें तो बसपा मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में मैदान से बाहर रहने का मन बना चुकी है। इसके संकेत सोमवार को बसपा जिलाध्यक्ष और आगरा जोन के मुख्य सेक्टर प्रभारी के साथ हुई चर्चा में मिले हैं। लोकसभा उपचुनाव को लेकर बसपा जिलाध्यक्ष कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहे हैं।
एसडीएम ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
सोमवार को एसडीएम भोगांव अंजली सिंह ने उप चुनाव की तैयारियों को लेकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां उपलब्ध व्यवस्थाओं की पड़ताल करने के साथ ही कमियों को दुरुस्त कराने के आदेश दिए हैं। एसडीएम अंजली सिंह ने संवेदनशील की श्रेणी में आने वाले 120 मतदान केंद्रों में से ग्राम महोली खेड़ा, हन्नूखेड़ा, नगला हिम्मत, सिमरई, जैली जिरोली आदि मतदान स्थलों के साथ डायट स्थित कंपोजिट विद्यालय प्राइमरी पाठशाला छाछा, प्राइमरी पाठशाला जलालपुर, प्राइमरी पाठशाला नगला वन, प्राइमरी पाठशाला शहजादेपुर व शिवपाल पुर पहुंचकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
विद्यालय में उन्होंने दिव्यांग एवं अन्य मतदाताओं के लिए बने शौचालय व मतदान स्थल पर प्रकाश व्यवस्था, विद्यालय की खिड़की फर्नीचर, रैम्प व सफाई व्यवस्था देखी। उन्होंने विद्यालय में मौजूद शिक्षकों को विद्यालय की पट्टिका पर लेखपाल की देखरेख में बीएलओ का नाम व उसका नंबर अंकित कराने के निर्देश दिए। एसडीएम ने ग्राम प्रधान व प्रधानध्यापकों से विद्यालय में कहीं भी ईंट-पत्थर आदि जमा नहीं होने देने के लिए कहा। इस दौरान संबधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link