[ad_1]
ख़बर सुनें
कासगंज। सहावर के धौरिका से 17 दिन पूर्व लापता बालक मयंक है या अमित इसका खुलासा डीएनए से किया जाएगा। बालक के दो दावेदार आ जाने के बाद चाइल्ड लाइन दुविधा में फंस गया है। चाइल्ड लाइन ने फिलहाल बालक को शिशु गृह आगरा भेज दिया है।
सहावर के ग्राम धौरिका से 25 अगस्त को एक बालक अचानक लापता हो गया। यह बालक 26 अगस्त को रेलवे फाटक के निकट फतेहपुर निवासी अवनीश को मिल गया। अवनीश बालक को अपने साथ घर ले गया। रात भर बालक उनके घर पर रहा। इसके बाद मामले की जानकारी चाइल्ड हेल्प लाइन व पुलिस को दी गई। चाइल्ड हेल्प लाइन बच्चे को अपने साथ ले आई और उसका चिकित्सीय परीक्षण कराया। परीक्षण में बालक की उम्र 6 वर्ष निकली। चाइल्ड लाइन ने बच्चे को उसके परिजनों से मिलाने के प्रयास शुरू कर दिए। धौरिका के एक बालक के लापता होने की जानकारी के आधार पर चाइल्ड लाइन ने वहां के निवासी नेकराम से संपर्क किया। उन्होंने बालक को अपना बताया। बालक का नाम अमित बताया गया।
इधर कुतुकपुर मेला से वर्ष 2019 में लगभग दो साल का एक बालक लापता हो गया था। बालक अपनी बहन के साथ मेला गया हुआ था। कुछ लोगों ने बालिका को गुटका लेने भेज दिया और बालक को लेकर चंपत हो गए। इसके बाद से इस मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस ने कुतुकपुर निवासी नीलेश को मामले की सूचना दी। बालक को देखकर उसको अपना मयंक बताने लगे। बालक के दो दावेदार सामने आ जाने से गुत्थी उलझ गई। इसके बाद चाइल्ड लाइन ने बालक को शिशु गृह आगरा भेज दिया है।
कासगंज। सहावर के धौरिका से 17 दिन पूर्व लापता बालक मयंक है या अमित इसका खुलासा डीएनए से किया जाएगा। बालक के दो दावेदार आ जाने के बाद चाइल्ड लाइन दुविधा में फंस गया है। चाइल्ड लाइन ने फिलहाल बालक को शिशु गृह आगरा भेज दिया है।
सहावर के ग्राम धौरिका से 25 अगस्त को एक बालक अचानक लापता हो गया। यह बालक 26 अगस्त को रेलवे फाटक के निकट फतेहपुर निवासी अवनीश को मिल गया। अवनीश बालक को अपने साथ घर ले गया। रात भर बालक उनके घर पर रहा। इसके बाद मामले की जानकारी चाइल्ड हेल्प लाइन व पुलिस को दी गई। चाइल्ड हेल्प लाइन बच्चे को अपने साथ ले आई और उसका चिकित्सीय परीक्षण कराया। परीक्षण में बालक की उम्र 6 वर्ष निकली। चाइल्ड लाइन ने बच्चे को उसके परिजनों से मिलाने के प्रयास शुरू कर दिए। धौरिका के एक बालक के लापता होने की जानकारी के आधार पर चाइल्ड लाइन ने वहां के निवासी नेकराम से संपर्क किया। उन्होंने बालक को अपना बताया। बालक का नाम अमित बताया गया।
इधर कुतुकपुर मेला से वर्ष 2019 में लगभग दो साल का एक बालक लापता हो गया था। बालक अपनी बहन के साथ मेला गया हुआ था। कुछ लोगों ने बालिका को गुटका लेने भेज दिया और बालक को लेकर चंपत हो गए। इसके बाद से इस मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस ने कुतुकपुर निवासी नीलेश को मामले की सूचना दी। बालक को देखकर उसको अपना मयंक बताने लगे। बालक के दो दावेदार सामने आ जाने से गुत्थी उलझ गई। इसके बाद चाइल्ड लाइन ने बालक को शिशु गृह आगरा भेज दिया है।
[ad_2]
Source link