[ad_1]
मदद के बदले दिए अमरूद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में कामायनी कट पर बृहस्पतिवार रात को अमरूद से भरा मैक्स पिकअप पलट गया। हादसा ऑटो के ब्रेक लगाने की वजह से हुआ। हादसे के बाद लोग जुट गए। उन्होंने हाईवे पर फैले अमरूदों को उठाकर सड़क किनारे रखवाया। इस पर खुश चालक ने लोगों को अमरुद बांटकर खिलाए। सूचना पर पुलिस पहुंची। क्रेन की मदद से देर रात मैक्स गाड़ी को हटाने के प्रयास किए जा रहे थे।
मैक्स पिकअप के चालक उस्मान ने बताया कि वह सवाई माधोपुर से अमरूद लेकर बरेली जा रहा था। सिकंदरा चौराहा पार करने के बाद कामायनी कट पर अचानक आगे चल रहे ऑटो ने सवारी उतारने के लिए ब्रेक लगा दिए। इस पर बगल में चल रहे एक ट्रक ने भी ब्रेक लगा दिए। उन्होंने पिकअप को रोकने का प्रयास किया तो हाईवे पर पलट गया। सड़क पर अमरुद भी बिखर गए।
गनीमत रही की कोई चपेट में नहीं आया। हादसे के बाद लोग जुट गए। मदद के लिए भी आ गए। उन्होंने अमरूदों को उठाकर सड़क किनारे रखवाया। इस पर उन्होंने कुछ लोगों को अमरुद भी बांट दिए, जबकि कुछ लोग अमरुद उठाकर भी ले गए। सूचना पर थाना सिकंदरा पुलिस पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा का कहना है कि क्रेन की मदद से पिकअप गाड़ी को हटाने के प्रयास किया जा रहे हैं।
जुगाड़ गाड़ी भी पलटी
उधर, हाईवे पर हादसे के दौरान जुगाड़ रिक्शा लेकर जा रहे महिला और पुरुष भी हादसे का शिकार हो गए। कामायनी कट के पास ब्रेक लगाने के दौरान जुगाड़ गाड़ी पलट गई। गनीमत रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई।
[ad_2]
Source link