[ad_1]
मथुरा जंक्शन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में जीआरपी ने ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरपियों से पूछताछ करके अन्य वारदातों और इनके साथियों के बारे में जानकारी की जा रही है।
ट्रेनों में चोरी और तस्करी की रोकथाम के लिए प्रभारी निरीक्षक विकास सक्सेना के नेतृत्व में जीआरपी की टीम बुधवार सुबह जंक्शन परिक्षेत्र में जांच कर रही थी। तभी दो संदिग्ध युवक पुलिस की नजर से बचते हुए भागने का प्रयास करने लगे। टीम ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया और तलाशी ली। इनके कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद हुए। उन्होंने अपने नाम सचिन गोला उर्फ सोनू निवासी मथुरा व विमलेश बाथम निवासी जिला फर्रुखाबाद बताया।
यह भी पढ़ेंः- महिला दरोगा का दर्द: साहब! अब बर्दाश्त नहीं होता, बढ़ती जा रहीं थानाध्यक्ष की घिनौनी करतूतें और फफककर रो पड़ीं
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों लोगों से बरामद मोबाइल फोन के चोरी होने की रिपोर्ट जीआरपी थाने में दर्ज है। ये ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करते हैं। पूछताछ में दोनों ने पूर्व में की गई चोरी की कई वारदात को कबूला है। दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया।
[ad_2]
Source link