[ad_1]
पर्यटन थाना मथुरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वृंदावन-पानीगांव लिंक रोड स्थित दारुक पार्किंग के पास पर्यटन थाने का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सबसे पहले जमीन का समतलीकरण किया जा रहा है। 4 एकड़ में तीन मंजिला थाना और उसी परिसर में पर्यटन पुलिस के लिए तीन और चार मंजिला आवास का निर्माण होगा। यह कार्य जल निगम की सीएंडडीएस शाखा द्वारा किया जाएगा। निर्माण कार्य के लिए धनराशि भी आवंटित हो गई है।
वृंदावन में जिले का पहला पर्यटन थाना दारुक पार्किंग के पास बनने जा रहा है। इसके लिए मथुरा-वृंदावन नगर निगम ने चार एकड़ जमीन दी है। इसमें तीन मंजिल पर्यटन थाने का निर्माण के साथ ही पर्यटन पुलिस के लिए तीन और चार मंजिला आवास का भी निर्माण होगा। थाने में एसएचओ, एसआई और पुलिस कार्यालय कंप्यूटर रूम, स्टोर रूम और स्टाफ के लिए भी कार्यालय एवं मीटिंग हॉल बनाया जाएगा। इसके पास तीन और चार मंजिला आवासीय भवन का निर्माण होगा।
टाइप ए में तीन आवास, टाइप बी में तीन मंजिला बिल्डिंग में 16 और एक अन्य तीन मंजिला इमारत में 7 आवास बनाए जाएंगे। इस प्रकार तीन ब्लॉक में कुछ 26 आवासों का निर्माण होगा। सभी भवनों का बिजली, पानी एवं शौचालय के भी बेहतर प्रबंध किए जाएंगे। इसके अलावा चार एकड़ भूमि की चहारदीवारी का निर्माण किया जाएगा। बाकी जमीन खाली जमीन पर पुलिस क्षेत्राधिकारी का कार्यालय और आवास के लिए जमीन छोड़ी जाएगी।
जल निगम की सीएंडडीएस शाखा के जेई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि तीन मंजिला पर्यटन थाने का निर्माण लगभग 10.89 करोड़ रुपये से किया जाएगा। इसी के पास तीन और चार मंजिला आवासीय भवनों का निर्माण तीन ब्लॉक में किया जाएगा। इसके निर्माण में 9.29 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह निर्माण कार्य 15 माह में पूरा करना है। उन्होंने बताया कि आवास बनाने के लिए 50 प्रतिशत और थाने के निर्माण के लिए 25 प्रतिशत धनराशि आ चुकी है।
[ad_2]
Source link