[ad_1]
राधारमण मंदिर में होली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वृंदावन के प्राचीन राधारमण मंदिर बृहस्पतिवार को होली के अवसर पर रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया। ठाकुरजी की राजभोग आरती के बाद भक्त और भगवान के बीच जमकर होली हुई। सेवायत गोस्वामियों ने देश-विदेश से आए भक्तों पर प्रसादी गुलाल बरसाया और फल और मिठाई भी बांटी।
वृंदावन के मंदिरों और आश्रमों में 40 दिवसीय होली का उल्लास छाने लगा है। मंदिरों में प्रतिदिन होली खेली जा रही है। बांकेबिहारी मंदिर, राधावल्लभ मंदिर और प्राचीन सप्तदेवालयों में से एक ठाकुर राधारमण मंदिर में राजभोग आरती के बाद होली खेली जा रही है। ठा. राधारमण मंदिर में सेवायत गोस्वामियों ने लाल गुलाल ठाुकरजी के कपोलों पर लगाया और चांदी के थालों में गुलाल ठाकुरजी को सेवित किया गया। मंदिर में होली के भजनों और पदों के गायन के बीच सेवायत गोस्वमियों ने भक्तों पर थालों का प्रसादी गुलाल बरसाया।
लखनऊ की भूमिका और राधा ने बताया कि वह पिछले तीन दिनों से ब्रज वास कर मंदिरों में होने वाली होली का आनंद ले रही हैं। उन्होंने कहा कि ब्रज की होली वाकई अनूठी और आनंदित कर देने वाली है। राधारमण मंदिर के सेवायत आचार्य पद्मनाभ गोस्वामी ने बताया कि प्राचीन श्रीराधारमण मंदिर में वसंत पंचमी से डोल पूर्णिमा तक 40 दिवसीय होली की परंपरा है। इसमें मंदिर में प्रतिदिन लाल गुलाल ठाकुरजी को सेवित किया जाता है।
[ad_2]
Source link