[ad_1]
लठामार होली।
– फोटो : City
विस्तार
मथुरा के बरसाना की लठामार होली मेला की सुरक्षा व्यवस्था को जांचने एडीजी आगरा व आई जी बरसाना पहुंचे। जहां उन्होंने मेला क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मीटिंग कर सुरक्षा पाइंट की जानकारी ली। थैला लेकर जाने वाले श्रद्धालुओं की चैकिंग के प्रबंध किए जाए।
बृहस्पतिवार को आगरा जोन की एडीजी अनुपमा कुलश्रेष्ठ आईजी दीपक कुमार साथ मे एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय के साथ लठामार होली की व्यवस्थाओं का पैदल निरीक्षण किया। उसके बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मीटिंग ली। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने मेला व्यवस्था की जानकारी एडीजी को देते हुए बताया कि लठामार होली में आने वाले श्रद्धालुओं के पांच हजार वाहन खड़ा करने के लिए 45 पार्किंग स्थल बनाये है।
लड्डू होली व लठामार होली में आने वाले श्रद्धालुओं को वनवे रोड से राधा रानी मंदिर में प्रवेश कराया जाएगा। जिस पर एडीजी अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने कहा कि लठामार होली में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी श्रद्धलुओं को मंदिर जाने वाले रास्तों पर गर्मी से बचाव के लिए छांया में बैठने का इंतजाम करना होगा। चढ़ाई पर चढ़ने के दौरान श्रद्धालुओं को पीने के पानी का इंतजाम करना होगा।
मंदिर के आस पास बैठे भिखारी व दुकानदारों को व्यवस्थित तरीके से बैठेने के इंतजाम करने को कहा। रंगीली गली चौक पर वीआईपी स्थल पर जर्जर इमारत को देखते हुए कहा की इस इमारत पर किसी व्यक्ति को चढ़ने नहीं दिया जाए। मीडिया कर्मियों को होली की कबरेज करने के लिए मीडिया गैलरी बनाई जाय।
लठामार होली मेला की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होंगे तीन हजार सुरक्षाकर्मी
राधाकृष्ण की लठामार होली मेला की सुरक्षा व्यवस्था तीन हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। जिसमें एडिशनल एसपी पांच, क्षेत्रा अधिकारी 15, इंस्पेक्टर 60, महिला सब इस्पेक्टर 40, सब इस्पेक्टर 300, महिला सिपाई 100, सिपाही 1200, होमगार्ड 500, साथ ही पांच कंपनी पीएससी की रहेगी।
मेला क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश बंद
लठामार होली मेला क्षेत्र में 16 मार्च से भारी वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा। कोसी से आने वाले भारी वाहनों को संकेत गांव में केआरएस पार्किंग स्थल पर रोक दिया जायेगा। वहीं गोवर्धन से आने वाले बड़े वाहनों को श्रीजी टाउनशिप पार्किंग पर रोका जाएगा। छाता की तरफ से बड़े वाहनों को श्रीनगर पार्किंग पर और कामा की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों को राधाबाग पार्किंग पर रोका जायेगा।
[ad_2]
Source link