[ad_1]
श्मशान घाट (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : Social Media
विस्तार
मथुरा के कोसीकलां नगर पालिका परिषद प्रशासन दोनों श्मशान घाटों को नया लुक देने के लिए करीब 49.46 लाख रुपये खर्च करेगा। इसमें शवों के अंतिम संस्कार के लिए न सिर्फ टिनशेड युक्त शवदाह गृह बनाया जाएगा। बल्कि शव लेकर आने वाले लोगों के बैठने आदि की भी व्यवस्था होगी। साथ ही चहारदीवारी का निर्माण भी कराया जाएगा। विकास कार्यों की देखरेख के लिए 15 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी।
शुक्रवार को शालीमार रोड पर श्मशान स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल ने शिव पूजा कर सभी को भभूती लगाई। देवी सिंह ठाकुर एवं ब्रजभूषण अग्रवाल ने नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया। चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल ने बताया कि नगर पालिका नगरवासियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए लगातार तत्पर है। आवागमन, जलनिकासी, पेयजल आदि सुविधाओं में सुधार तय करने के साथ ही नगर पालिका प्रशासन शवों के अंतिम संस्कार में होने वाली कठिनाइयां दूर होंगी। शालीमार रोड स्थित श्मशान घाट के जीर्णोद्धार की लंबे समय से मांग चल रही थी। यहां शव यात्राओं ले जाने में दिक्कतें होती थीं। शवदाह गृह भी जर्जर हो गए हैं। जिस कारण बरसात के दिनों में शवों के अंतिम संस्कार करने में परेशानी हो रही थी।
चेयरमैन ने बताया कि शालीमार रोड पर श्मशान स्थल पर चहारदीवारी बनवाने, शवदाह गृहों, अस्थियां रखने, टिनशेड, फर्श आदि पर करीब 37.46 लाख व पटपड़ कुंड श्मशान स्थल पर टिनशेड के निर्माण पर करीब 12 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन रोशनलाल सौखिया, मुकेश एडवोकेट, सतीश शर्मा, लोकेश सिरथरिया, टिंकुर अग्रवाल, बच्चू सिंह, धर्मेंद्र सैनी, विनय उपाध्याय, दीपक चौधरी, अनिल भातू, रोहताश माहौर आदि थे।
[ad_2]
Source link