[ad_1]
Mathura Road Accident
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आग की भीषण लपटों से घिरी कार, बचाव के लिए उठती चीत्कार…। यह दृश्य देख एक्सप्रेस-वे से गुजर रहे राहगीर सहम गए। सभी बेबस थे, चाहकर भी कोई कार में फंसे युवकों को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। कुछ ही पल में कार से आ रहीं बचाव के लिए चीखें शांत हो गईं।
दमकल वाहन के आने तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। आग बुझने के बाद लोग नजदीक पहुंचे तो अंदर कोयला बन चुके पांच युवकों के शव देखकर स्तब्ध रह गए। यह भी नहीं पता चल पा रहा था कि जलने वालों में कौन महिला और कौन पुरुष है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार बस के फ्यूल टैंक में जा घुसी। डीजल टैंक फटा और कार के अगले हिस्से ने एकाएक आग पकड़ ली। इसके बाद डीजल सड़क पर फैला और बस के टायरों ने आग पकड़ ली। बस में 35 से 40 सवारियां थीं।
कार में सवार युवकों की चीत्कार सुनकर स्लीपर बस में सो रहीं सवारियां आनन-फानन में उठीं और खिड़की-दरवाजों के रास्ते सड़क पर कूदे। कार में लगी आग देखकर शोर मचाया, लेकिन कोई भी भीषण लपटों से घिरी कार में फंसे युवकों को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका।
[ad_2]
Source link