[ad_1]
दीपदान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर विराजमान भगवान श्रीकेशवदेव महाराज ने श्रीरामरूप में और भागवत भवन स्थित श्रीराधाकृष्ण युगल सरकार ने श्रीसियाराम रूप में दर्शन दिए।
श्रीराधाकृष्ण को राम रूप देने के लिए उनका विशिष्ट श्रंगार किया गया। सुबह हवन-पूजन, पुष्प सहस्त्रार्चन, दोपहर को ठाकुरजी की विशेष महाआरती की गई। सुविख्यात भजन गायक जगदीश ब्रजवासी एवं उनकी मंडली ने रामधुन के मंगल भजन गाए। भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। शाम को संपूर्ण जन्मभूमि प्रांगण में विशाल दीपदान किया गया। इस दौरान दीवाली जैसा माहौल नजर आया।
[ad_2]
Source link