[ad_1]
पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा जिले के गांव गोवेपुरा में खेत पर लगे ट्यूबवेल पर पड़े टिनशेड में लेटे सिपाही पर फावड़े से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना पर एसएसपी ने जांच पड़ताल की है। वहीं जब इसकी खबर मथुरा पुलिस को हुई तो सिपाही के साथियों में शोक की लहर दौड़ गई।
इटावा के सैफई क्षेत्र के गांव गोबेपुर में हेड कांस्टेबल अनिल कुमार की हत्या की जानकारी मिलते ही मथुरा पुलिस में उसके साथियों की आंखें भर आईं। अनिल वर्ष 2006 से यहां तैनात थे। वर्तमान में उनकी पुलिस लाइन के एमटी (परिवहन शाखा) में ड्यूटी थी। गणेशरा में आवंटित सरकारी क्वार्टर में वह परिवार के साथ रहते थे। परिवार में पत्नी नीरज, बेटे आरुष व कन्हैया हैं।
21 नवंबर 2006 को बतौर सिपाही पुलिस में भर्ती हुए अनिल कुमार दो से चार मार्च तक अवकाश पर गए थे। वह 30 दिसंबर 2020 को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत हुए थे। 18 साल की सेवा में उन्होंने थानों से लेकर कई शाखाओं में ड्यूटी की। सभी स्थानों पर उनकी छवि बेदाग रही।
अनिल के साथी पुलिसकर्मियों ने बताया कि आलू खुदाई के सिलसिले में गांव जाने की बात कहकर गए थे। सीओ पुलिस लाइन हर्षिता सिंह ने बताया कि अनिल कुमार तीन दिन के अवकाश पर शुक्रवार को परिवार सहित सैफई गए थे। उनकी हत्या से पूरे पुलिस महकमे में शोक है।
[ad_2]
Source link