[ad_1]
मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीमें
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के थाना मगोर्रा और बरसाना क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। पुलिस ने बदमाशों की फायरिंग के जवाब में गोलियां चलाईं। दोनों ही मुठभेड़ में पुलिस के आगे बदमाशों के पसीने छूट गए। पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हुए, जिन्हें गिरफ्तार करते हुए उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मथुरा भरतपुर मार्ग स्थित सेहा नहर के समीप गैंगस्टर के आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ कर गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में गैंगस्टर के आरोपी भरतपुर के थाना चिकसाना के गांव बछामदी निवासी परशुराम पुत्र बच्चू सिंह को रविवार की सुबह करीब तीन बजे गिरफ्तार किया। पुलिस ने घायल आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके पास से तमंचा, मोटरसाइकिल सहित तीन कारतूस बरामद किए हैं।आरोपी परशुराम के खिलाफ थाना मगोर्रा सहित अन्य थानों में पांच मुकदमे दर्ज हैं। थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि गैंगस्टर के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ कर गिरफ्तार किया है।
बरसाना पुलिस की वांटेड के साथ मुठभेड़
हत्या के मामले में वांछित चल रहे एक अपराधी को बरसाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश से साढ़े 53 हजार रुपए और अवैध असलाह भी बरामद हुआ है। शनिवार देर रात करीब एक बजे नगला इमाम खां को जाने वाले कच्चे रास्ते के समीप सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस की टीम ने वांछित अपराधी की घेराबंदी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को देखकर हासिम निवासी नगला इमाम खां बरसाना ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायर किए। मुठभेड़ में गोली लगने से हासिम घायल हो गया। घायल वांछित को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश से दो दिन पूर्व नंदगांव में हुई हत्या में मृतक से लूट के 53500 रुपए, मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस और मृतक का आधार कार्ड मिला है। थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल ने बताया वांछित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
[ad_2]
Source link