[ad_1]
थाना रिफाइनरी मथुरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के टाउनशिप के थाना रिफाइनरी क्षेत्र के गांव बरारी में स्वास्थ्य केंद्र के पीछे एक व्यक्ति का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर मृत शख्स की पहचान गांव गागई, थाना मक्खनपुर, जिला फिरोजाबाद निवासी प्रदीप कुमार के रूप में हुई है। वह पिछले पांच वर्ष से घर से लापता था। शुक्रवार दोपहर को एक व्यक्ति अस्पताल में दवा लेने आया था। इस दौरान वह अस्पताल के पीछे शौच के लिए गया और वहीं गिर गया। कुछ देर बाद लोगों ने उसे मृत अवस्था में देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी तलाशी ली। उसकी जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई।
पुलिस के अनुसार, मृत शख्स के पुत्र शनि ने बताया कि उसका पिता पांच वर्ष पूर्व घर से लापता हो गए थे। काफी खोजबीन की, मगर उसका कोई पता नहीं चल सका। मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव की शिनाख्त कर ली। आसपास के लोगों ने बताया कि मरने वाला व्यक्ति काफी समय से हाईवे किनारे स्थित ढाबों पर काम करता था। मृतक की जेब से आधार कार्ड के अलावा कुछ दवाएं भी मिली हैं। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया गया।
[ad_2]
Source link