[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के कोसीकलां क्षेत्र में राजमार्ग पर गांव अजीजपुर के समीप निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर तैनात चौकीदार ने भाजपा नेता पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। वहीं भाजपा नेता ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि शराब के नशे में होने के कारण चौकीदार गिरकर घायल हो गया। राजनीतिक लोगों के बहकावे में आकर अनर्गल आरोप लगा रहा है। बुधवार सुबह काफी संख्या में चौकीदार की रिपोर्ट लिखवाने को लोग थाने पहुंचे।
कमला नगर निवासी लच्छो ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह भाजपा नेता तरुण सेठ के पंप पर चौकीदारी का कार्य करता है। 12 सितंबर की रात्रि में करीब 9:30 बजे आटा खत्म होने पर ढाबा पर खाना लेने के लिए चला गया। खाना लेकर वापस आने पर विष्णु व तरुण सेठ मौके पर वहां बैठे मिले और देखते ही गाली-गलौज करते हुए मारने लगे इससे उसके चोट आई है।
धमकी देने का भी आरोप
दूसरे दिन घटना की जानकारी अन्य चौकीदारों को दी तो तरुण सेठ दो अन्य लोगों के साथ उपचार के लिए पलवल ले जाने लगे। 13 सितबंर को रात 11 बजे घर छोड़ गए। अगर घटना के बारे में किसी को बताया तो जान से मार देंगे।
दोनों पक्षों ने दी तहरीर
उधर, भाजपा नेता तरुण सेठ ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि पंप पर तैनात चौकीदार विष्णु ने सूचना दी कि लच्छो पंप पर नहीं है। उसकी पत्नी से पूछा तो अनभिज्ञता जताई। जब वह रात्रि में पंप पर पहुंचे तो लच्छो वहां गिरा पड़ा मिला। उसने शराब ज्यादा पी रखी थी। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार का कहना था दोनों पक्षों की तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link