[ad_1]
गोवर्धन। साइबर ठगों ने स्थानीय होटलों व गेस्ट हाउसों की वेबसाइट हैक कर मोबाइल नंबर अंकित कर ठगी कर रहे हैंं। बुकिंग को लेकर कुछ श्रद्धालुओं की शिकायत पर होटल प्रबंधक ने थाना गोवर्धन को पूरे मामले की शिकायत की है।
कस्बा के डीग अड्डा स्थित होटल गोकुल इन के प्रबंधक संतोष शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है की होटल की वेबसाइट हैक कर ठगी की जा रही है। जानकारी में आया की वेबसाइट पर साइबर ठगों ने अपने मोबाइल नंबर अंकित कर दिए हैं। धोखाधड़ी से ऑनलाइन कमरा बुक करने पर पैसा उनके खाते में चला जाता है। उन्होंने थाना गोवर्धन पुलिस से शिकायत की है। वेबसाइट हैक कर ठगी का ये पहला मामला नहीं है। अभी दस दिन पूर्व ही गोवर्धन के डीग अड्डा स्थित मीणा धर्मशाला के मालिक ने भी ऐसी ही शिकायत थाना पुलिस से की थी। संवाद
प्रतिबंधित मांस बरामद
सुरीर। कोतवाली क्षेत्र के गांव कराहरी में छापा मारकर बक्से में रखा 55 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सीओ मांट रविकांत पाराशर की अगुवाई में पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही घर की महिला व पुरुष फरार हो गए। घर की तलाशी ली तो घर के अंदर बक्से में मांस मिला। सूचना पर उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविकांत पहुंचे और मांस का नमूना लिया। इसे फाॅरेंसिक लैब भेजा गया। पब्बीपुर चौकी प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया है कि भागे युवक सद्दाम उर्फ सलाउद्दीन, सुलेमान, शमा, बेबा, दुल्ला, छोटे खां निवासीगण कराहरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। संवाद
ठगी के फरार आरोपियों के घर के बाहर नोटिस चस्पा
बाजना। कस्बा के शिवजी नगर निवासी राजेश और उनके पुत्र प्रवीन के घर पर बाजना चौकी प्रभारी कोतवाल उमेश चन्द्र शर्मा ने नोटिस चस्पा किया है। दोनों पर आरोप है कि नौकरी लगवाने के नाम पर 68 लाख रुपये लेने के बाद फरार है। शुक्रवार को नोटिस चस्पा किए जाने से पहले मुनादी भी कराई गई। संवाद
[ad_2]
Source link