[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Updated Sun, 21 May 2023 12:52 AM IST
मथुरा। मथुरा-वृंदावन मार्ग से जल्द ही अंधेरा छटने जा रहा है। नगर निगम प्रशासन ने इस मार्ग पर सोलर सेमी हाईमास्क लाइटें लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस कार्य पर करीब तीन करोड़ की लागत आएगी।
मथुरा-वृंदावन को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग को लंबी प्रक्रिया के बाद पीडब्ल्यूडी ने फोरलेन में बदल दिया है। इससे यह चाैड़ा तो हो गया है, लेकिन रात में अब भी अंधेरा ही रहता है। बिरला मंदिर से चंद कदम की दूरी के बाद अंधेरा शुरू हो जाता है, जो पागल बाबा मंदिर तक रहता है। हालांकि कुछ स्थानों पर लाइट की व्यवस्था है, लेकिन अधिकाशं हिस्से पर अब भी अंधेरा छाया रहता है। ऐसे में रात्रि में श्रद्धालुओं को अंधेरे के बीच से ही गुजरना पड़ता था। इस समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने सोलर लाइट का प्रबंध किया है। बिरला मंदिर से पागल बाबा मंदिर तक करीब 250 लाइटें लगाईं जाएंगी। ये लाइटें सेमी हाईमास्क होंगी, जो सौर ऊर्जा से चार्ज होंगी। नगर आयुक्त अनुनय झा ने बताया कि जल्द ही लाइटें लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
कई और मार्गों पर भी छाया रहता है अंधेरा
मथुरा-वृंदावन नगर निगम क्षेत्र के कई प्रमुख रास्तों पर अब भी अंधेरा है। दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे से जुड़ने वाले औरंगाबाद तिराहे से गोकुल बैराज का रास्ता पूरी तरह से अंधेरे में रहता है। करीब ढ़ाई किलोमीटर के रास्ते पर कहीं भी लाइटें नहीं लगी हैं । यही स्थिति मुर्गा फाटक से चंदनवन रास्ते की है। आर्मी क्षेत्र का यह रास्ता भी रात को अंधेरे में ही रहता है।
[ad_2]
Source link