[ad_1]
पुलिस जांच (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में जमुनापार थाना क्षेत्र के डहरुआ रोड पर शुक्रवार रात एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर परिवार वालों की जानकारी। मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है। इधर, पुलिस सड़क हादसे में मौत होना मान रही है। शव का पोस्टपॉर्टम कराया गया। रिपोर्ट आने का इंतजार है।
विजय (35) निवासी गांव कल्याणपुर, जमुनापार शहर में पायजेब कारीगर के तौर पर काम करता था। शुक्रवार रात वह काम खत्म कर बाइक से अपने गांव लौट रहा था। तभी डहरुआ रोड पर कोल्ड स्टोरेज के संदिग्ध परिस्थिति में बाइक से गिर गया। इंस्पेक्टर सूरज प्रकाश शर्मा के अनुसार शव सड़क किनारे पड़ा होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ेंः- हैवान पिता: एक साल की मासूम बेटी के साथ क्रूरता, पीटकर दोनों हाथ तोड़े…चीखी बेटी तो हालत देख बिलख पड़ी मां
पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी ली। शव के पास ही बाइक पड़ी मिली बाइक नंबर के आधार पर मृतक की शिनाख्त करते हुए उसके परिवार वालों को सूचना दी गई। इंस्पेक्टर के अनुसार मृतक के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। इससे प्रतीत हो रहा है कि किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मारी है। इस कारण युवक की मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः- कारोबारी की मौत का मामला: गेस्ट हाउस में मिली कोल्डड्रिंक की बोतल, ग्लास और कीटनाशक की शीशी; शक की सुई गहराई
बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। इधर, मौके पर पहुंचे विजय के परिजनों ने बताया कि उन्हें हत्या करके शव फेंके जाने की आशंका है। मृतक विजय दो बच्चों का पिता था। परिवार के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट होने के बाद पुलिस को इस मामले में तहरीर देंगे।
[ad_2]
Source link