[ad_1]
–
विवाद की सूचना के एक घंटे बाद पहुंची पुलिस
–
पुलिस ने 8 पर की शांतिभंग की कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
वृंदावन। पानीघाट क्षेत्र स्थित मौनी बाबा आश्रम के पास शराब पीने से मना करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों के बीच लाठी-डंडे चले गए और पथराव हो गया। पुलिस ने मामला शांत कराया और विवाद में शामिल 8 लोगों के विरुद्ध शांतिभंग के मामले में कार्रवाई की है।
बुधवार देर रात मौनी बाबा की बगीची के पास स्थित भागीरथ सारस्वत के घर के पास पड़ोस के ही कुछ लोग शराब पी रहे थे। इस पर उन्होंने उन्हें रोका और वहां से चले जाने को कहा। इसी बात पर भागीरथ पक्ष और पड़ोस में रहने वाले मोहन पक्ष के बीच विवाद हो गया। शोर सुन दोनों पक्षों के परिजन भी मौके पर आ गए। कुछ ही समय में दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चल गए और छतों से ईंट पत्थर फेंकने लगे, जिससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना देने के करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। पुलिस को देख पथराव करने वाले भाग गए। पुलिस ने विवाद में शामिल दोनों पक्षों के मोहन, मदन, परमानंद, सतेंद, भागीरथ, मोहित, विपिन और सोनू के विरुद्ध शांतिभंग के मामले में कार्रवाई की है।
कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि पानी घाट पर पड़ोसियों में विवाद हो गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला शांत कराया और विवाद में शामिल आठ लोगों के विरुद्ध शांतिभंग में कार्रवाई की गई है।
[ad_2]
Source link