[ad_1]
बांकेबिहारी मंदिर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में कोरोना का नया मरीज मिलने के बाद मथुरा में स्वास्थ्य विभाग और सतर्क हो गया है। जनपद में नमूने लेने का कार्य तेज कर दिया गया है। वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर समेत प्रमुख मंदिरों के आसपास थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है। ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में बिना स्क्रीनिंग के प्रवेश नहीं मिलेगा। 27 दिसंबर को होने वाली मॉक ड्रिल की तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया गया है।
रविवार की शाम सभी ब्लॉक के साथ मथुरा जिला अस्पताल और वृंदावन के सौ शैय्या संयुक्त जिला अस्पताल में 416 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। सीएमओ डॉ अजय कुमार वर्मा ने बताया प्रत्येक केंद्र पर सैंपल लिए जा रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट किए जाने के बाद शासन ने भी निर्देश दिए हैं। 27 सितंबर को होने वाली मॉक ड्रिल के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
विदेश से आने वालों की मांगी सूची
स्वास्थ्य विभाग ने एलआईयू से विदेश जाने वालों की सूची मांगी है, जिससे जनपद में विदेश से आने वालों की जानकारी कर उनके सैंपल लिए जा सकें। खासकर वृंदावन में ऐसे भक्तों की संख्या बहुतायत में है। इसके अलावा गोवर्धन और मथुरा में विदेशी भक्तों की मौजूदगी है।
रविवार को उमड़ी भारी भीड़
रविवार को ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। इस दौरान भक्तों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सतर्कता नहीं दिखी। भीषण सर्दी को दरकिनार कर भक्त दर्शन की कतार में लगे रहे। विद्यापीठ से हर कुंज चौराहा तक भीड़ का दबाव इस कदर था कि कोविड संक्रमण को लेकर स्थानीय लोग आशंकित रहे।
[ad_2]
Source link