[ad_1]
Mathura: वृंदावन स्थित कृष्णा कुटीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में नगला रामताल स्थित वृद्धाश्रम में तीन निराश्रित वृद्धाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में डीएम ने प्रशासनिक जांच बैठा दी है। सोमवार को एडीएम प्रशासन के नेतृत्व में टीम आश्रम में पहुंची और वहां रह रहीं अन्य वृद्धाओं के बयान लिए। इसके अलावा मृत्यु पूर्व महिलाओं का उपचार करने वाले डॉक्टरों के बयान भी हुए। खाद्य विभाग ने पानी व अन्य खान-पान सामग्री को जांचा।
डीएम पुलकित खरे के आदेश पर एडीएम प्रशासन विजय शंकर दूबे, सीएमओ डॉ. अजय वर्मा, डीपीओ विकास चंद्रा, अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह, जिला अभिहित अधिकारी डॉ. गौरी शंकर सिंह आश्रम पहुंचे। एडीएम ने खुद 20 से अधिक महिलाओं के बयान दर्ज किए।
यह भी पढ़ेंः- हैवान पति: गर्भवती पत्नी से रात में की ऐसी डिमांड, मना किया तो दी दर्दनाक मौत; 10 महीने पहले की थी लव मैरिज
[ad_2]
Source link