[ad_1]
आरोपी चोर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ अंतरराज्यीय चोर जिला अस्पताल से भाग निकला। इससे पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। पुलिस की चार टीमें चोर की तालाश में जुट गई हैं। साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही भागे चोर को पकड़ लिया जाएगा।
सीओ छाता गौरव त्रिपाठी ने बताया कि असरू पुत्र खुर्शीद निवासी जंघावली, शेरगढ़ पुलिस कस्टडी से भागा है। भागे चोर को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं। एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों सिपाही निलंबित कर दिए गए हैं। दोनों सिपाहियों और चोर के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस, 3200 रुपये और बाइक बरामद किए थे। सीओ छाता ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। वह पांच साल से चोरी, नकबजनी व वाहन चोरी, छिनैती की घटनाएं करने के बाद हरियाणा के नूहं (मेवात) में शरण ले लेता था।
सीओ ने बताया कि हरियाणा में घटना करके मथुरा में वापस आ जाता था। जनपद के कई थाना क्षेत्र में पूर्व में घटनाएं कर चुका है। वारदात करने के बाद तुरंत भाग जाता था। इसके खिलाफ मथुरा में करीब नौ मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा हरियाणा और राजस्थान में दर्ज मुकदमों की जानकारी जुटाई जा रही हैं।
[ad_2]
Source link