[ad_1]
इन क्षेत्रों में हुआ चिन्हांकन
जुगलघाट से राधा वल्लभ मंदिर मार्ग, जंगल कट्टी, बिहारीपुरा, हिसारिन गली, कोयला घाट वाली गली, वीआईपी रोड, बांकेबिहारी मंदिर का चबूतरा, राधा सनेह बिहारी मंदिर से बांकेबिहारी मंदिर तक गली, मंदिर की मुख्य गली, पुराना शहर, विद्यापीठ चौराहा से बांकेबिहारी पुलिस चौकी तक की नापजोख की गई।
25 मीटर चौड़ी होगा गलियारा
ठा. श्रीबांकेबिहारी मंदिर के आसपास की नापजोख से प्रतीत हुआ कि प्रशासन की योजना मंदिर के चारों ओर 25 मीटर का गलियारा विकसित करने की है। यह गलियारा गेट नंबर चार और पोस्ट आफिस की ओर भी होगा। माना जा रहा है कि संपूर्ण मंदिर परिसर 25 मीटर गलियारे के मध्य में रहेगा।
17 जनवरी को कोर्ट में दाखिल होगी रिपोर्ट
श्रीबांकेबिहारी मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का प्लान जिलाधिकारी 17 जनवरी को हाईकोर्ट में दाखिल करेंगे। इसके लिए जमीन का चिन्हांकन और मूल्यांकन किया जा रहा है। रिपोर्ट में बताना है कि इस प्लान पर कितना खर्च आएगा।
[ad_2]
Source link