[ad_1]
परिक्रमा मार्ग पर नहीं चलेंगे ई-रिक्शा
वृंदावन शहर में ई-रिक्शा से लोगों को सुविधा से ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बार पुलिस ने 24 और 25 दिसंबर को वृंदावन में भीड़ के मद्देनजर पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग पर ई-रिक्शा के संचालन को पूरी तरह प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है।
यहां होगी पार्किंग व्यवस्था
– यमुना एक्सप्रेसवे- से आने वाले वाहन दारुक पार्किंग और टीएफसी मैदान पर पार्क होंगे। यहां स्थान भरने पर वाहनों को इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टैंड पार्किंग, मंडी समिति पार्किंग पर रोका जाएगा।
– मथुरा की ओर से आने वाले वाहन टीएफसी पार्किंग और चौहान पार्किंग पर पार्क होंगे। इसके बाद आईटीआई मैदान और गांव धौरेरा में पागल बाबा मंदिर की खाली जमीन पर वाहन पार्क होंगे।
– छटीकरा से आने वाले बड़े वाहन माता वैष्णो देवी मंदिर के सामने और बराबर पार्किंग में खड़े किए जाएंगे। छोटे वाहन मल्टीलेबल पार्किंग, अन्नपूर्णा पार्किंग, रॉयल भारती मोड़ पर पार्क होगे।
-नगला रामताल की ओर से आने वाले वाहनों को छ: शिखर मंदिर के पास पार्क कराया जाएगा।
जूते उतारकर मंदिर आएं
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि शनिवार-रविवार को ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्त जूते चप्पलों को गाड़ी या जूताघर में उतारकर आएं।
एकल दर्शन की व्यवस्था
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए हो रही भीड़ के मद्देनजर पुलिस ने एकल दर्शन की व्यवस्था की है। गेट नंबर दो से मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालु गेट नंबर एक से निकलकर परिक्रमा मार्ग जादौन पार्किंग पर पहुंचेंगे, वहीं गेट नंबर तीन से मंदिर में आने वाले भक्त गेट नंबर चार से निकलकर स्नेह बिहारी मंदिर की ओर जा सकेंगे। पांच नंबर गेट को सेवायत गोस्वामियों के लिए रखा गया है।
[ad_2]
Source link