[ad_1]
Mathura News: बलदेव में श्री दाऊजी महाराज की प्रतिमा का हुआ लोकार्पण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के बलदेव में बुधवार को श्री दाऊजी महाराज की प्रतिमा का लोकार्पण किया गया। डीएम, विधायक, चेयरमैन, एसडीएम ने विधिविधान के साथ पूजा करके प्रतिमा का लोकार्पण किया। इसके बाद डीएम ने सभी के साथ पहली सेल्फी खींची। इस स्थान को भविष्य में पर्यटन की दृष्टि से और अधिक विकसित करने की योजना है।
नगर को लग गए चार चांद
श्री दाऊजी महाराज की प्रतिमा को बलदेव स्थित पुराने बस स्टैंड पर स्थापित किया गया है। इस मौके पर डीएम पुलकित खरे ने कहा कि बलदेव, ब्रज के राजा की नगरी है। यहां प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। बलदेव की पहचान और आगे बढ़े इसलिए श्री दाऊजी महाराज की प्रतिमा नगर के प्रवेश पर ही स्थापित की गई है। इससे नगर को चार चांद लग गए हैं। साथ ही श्रद्धालुओं में विशेष आकर्षण बनेगा।
यह भी पढ़ेंः- बेटे की चाहत में किराए पर ली युवती: बनाए शारीरिक संबंध, बेटी हुई तो जिंदा दफनाने लगा, विरोध पर छोड़कर फरार
[ad_2]
Source link