[ad_1]
Mathura News: पुलिस मुठभेड़ में पारदी गैंग के चार बदमाश गोली लगने से घायल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में गुरुवार की सुबह पुलिस और पारदी गैंग के बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से चार बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने घायलों सहित उनके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है। यह क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस को चकमा देकर लंबे समय से फरार थे।
कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे
मुखबिर से सूचना मिली सूचना पर गुरुवार की तड़के थाना मगोर्रा पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने पारदी गैंग के बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस की घेराबंदी देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चार बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। इनके खिलाफ थाना मगोर्रा के अलावा नौहझील, हाईवे, मांट थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ेंः- मंडप में घुसकर दूल्हे की धुनाई: सच्चाई सुनकर सदमे में दुल्हन, बेरंग लौटी बरात, पिता बोला-बेटी की जिंदगी बच गई
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
इस दौरान पुलिस की गोली लगने से आकाश, शरद कुमार, धर्मपाल और मोरध्वज गोली लगने से घायल हो गए। यह सभी थाना गुलाबगंज, जिला विदिशा, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। इनके साथ में इनके साथी अजीत निवासी बीलाखेड़ी, थाना धरणावदा, जिला गुना और धर्मवीर तथा सचिन निवासीगण थाना गुलाबगंज, जिला विदिशा, मध्य प्रदेश, को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ेंः- कमीशन का काला धंधा: 15 डॉक्टरों के नाम पर रजिस्टर्ड 449 अस्पताल, इलाज कर रहे झोलाछाप, मरीजों की जान से खिलवाड़
यह हुआ बरामद
पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इनके कब्जे से चार तमंचा, छह कारतूस तथा चोरी करने में प्रयोग होने वाले हाइड्रोलिक कटर, एक पेचकस, एक सरिया जेड आकार बरामद हुआ। साथ ही चोरी किया गया कुछ सामान भी बरामद हुआ है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link