[ad_1]
श्री द्वारिकाधीश मंदिर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर की संपत्तियों को खुर्द-बुर्द कर बेचने का आरोप लगा है। इस मामले में परिवार के सदस्य ने अपने ही भाई और द्वारिकाधीश मंदिर के गोस्वामी सहित छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। यह मुकदमा मुंबई निवासी ज्ञानेंद्र भगवानदास सेठ ने दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कोतवाल विजय कुमार सिंह ने बताया कि ज्ञानेंद्र भगवानदास सेठ ने मुकदमे में कहा है कि राजपुर बांगर वृंदावन की संपत्ति खसरा 219, 644, 650, 670 क्षेत्रफल कुल 5.172 हेक्टेयर सम्मिलित थी, जो ठाकुर द्वारिकाधीश की बगीची के नाम से जानी जाती है। खतौनी में भी यह ठाकुरजी का भी नाम दर्ज है।
षडयंत्र के तहत किया गया राजीनामा
इस जमीन को हड़पने के इरादे से द्वारिकाधीश मंदिर के गोस्वामी ब्रजेश कुमार (निवासी कांकरौली राजस्थान) ने सेठ विजय कुमार जैन पुत्र स्वर्गीय सेठ भगवानदास व सुधेन्दु प्रकाश गौतम आदि से षड्यंत्र कर आपसी राजीनामा कर गोस्वामी ब्रजेश कुमार द्वारा सुधेन्दु प्रकाश गौतम को अपना पावर ऑफ अटॉर्नी बनाया।
[ad_2]
Source link